Wednesday 26 July 2017

अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन म्यांमार (बर्मा) 2017


अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन म्यांमार (बर्मा) 2017
दिनांक 06, 07, तथा 08 अक्टूबर 2017 25 जुलाई 2017
सम्माननीय आर्य बन्धुओ!
सादर नमस्ते। आपको यह सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के तत्त्वावधान में इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 06, 07 तथा 08 अक्टूबर 2017 को म्यांमार (बर्मा) के माण्डले शहर में सम्पन्न होने जा रहा है। इस सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिये अनेक देशों के प्रतिनिधि भी बर्मा पहुंचेंगे। भारतवर्ष से भी इस सम्मेलन में भाग लेने हेतु काफी आर्यजनों के पहुंचने की सम्भावना है।
सभी इच्छुक आर्यजन जो इस सम्मेलन में भाग लेने हेतु जाना चाहते हैं वे सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के माध्यम से ही भाग ले सकेंगे। सार्वदेशिक सभा के द्वारा स्वीकृत सदस्यों को ही आर्य प्रतिनिधि सभाबर्मा द्वारा प्रतिनिधि के रूप में स्वीकार कर उनकी व्यवस्था की जायेगी।



माण्डले में ब्रिटिश शासनकाल में यहां किलानुमा जेल थी जहां भारत माता के अनेक वीर सपूतों को बंदी बनाकर रखा गया था। किले के अवशेष आज भी भारतीय क्रांति की स्मृति ताजा कर देते हैं। प्रसिद्ध आर्य समाजी लाला लाजपत रायबाल गंगाधर तिलकसुभाषचन्द्र बोस समेत कई क्रांन्तकारी यहां एकांतवास में रखे गये थे। अकेले और असुविधाओं के बीचसिर्फ इसलिए कि आर्य समाज भारत देश से गुलामी की बेड़ियां काटकर फेंक देने पर अडिग था जिसे अंग्रेजी हुकूमत नहीं चाहती थी।
माण्डले का मौसम लगभग भारत जैसा ही है। सर्दियों में कड़ीसर्दीगर्मियों में आकाश से लेकर धरती तक भट्टी की तरह तपाती गरमी तो बरसात में भारी वर्षा भी यहां होती है। मंदिरोंप्राकृतिक सुषमा और सौन्दर्य से भरपूर यह शहर अपनी अनेक विशेषताओं के कारण भी जाना जाता है। यहां दुनिया की सबसे बड़ी पुस्तक के रूप में एक मंदिर विद्यमान है यानी कि किताब के हर पृष्ठ के रूप में एक मंदिर बना है जिनकी संख्या करीब 500 से ज्यादा है।

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ब्रह्मदेश यानी बर्मा में 120 वर्ष के लम्बे अंतराल के पश्चात् यह आर्य महासम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। अनेकों आर्यजन इस अवसर पर बर्मा के अन्य महत्त्वपूर्ण स्थलों का भी भ्रमण करना चाहते हैं इसलिये उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बर्मा के कुछ रमणीय एवं महत्वपूर्ण स्थानों की यात्रा का भी रोचक कार्यक्रम बनाया गया है। यात्रा की जानकारी निम्न प्रकार है-

म्यांमार (बर्मा) यात्रा नं. 1
2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2017
दिल्ली से (7 रात्रि 8 दिन)   कोलकता से (8 रात्रि 9 दिन)

कार्यक्रम
02.10.2017  दिल्ली से जाने वाले यात्री रात्रि को हवाई जहाज द्वारा बैंकाक होते हुए 3 अक्टूबर को सुबह रंगून पहुंचेंगे। कोलकता से जाने वाले यात्री 2 अक्टूबर की सुबह ढाका होते हुए उसी दिन शाम को रंगून पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम रंगून में करेंगे।
03.10.2017  इस दिन दिल्ली से तथा कोलकता से आने वाले सभी यात्री रंगून की सैर करेंगे तथा रात्रि विश्राम होटल में करेंगे।
04.10.2017 सुबह इनले लेक के लिये हवाई जहाज द्वारा प्रस्थानइनले लेक का भ्रमणरात्रि विश्राम इनले लेक में।
  (पानी के अन्दर बसे हुए शहर को देखने के लिये इनले लेक पूरे विश्व में विख्यात है)
05.10.2017 इनले लेक से मांडले के लिये ए.सी. लक्जरी कोचों द्वारा प्रस्थानशाम को मांडले भ्रमणरात्रि विश्राम मांडले में।
06.10.2017 अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन (अम्बिका मंदिर परिसरमांडले)
07.10.2017 अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन (अम्बिका मंदिर परिसरमांडले)
08.10.2017 अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन (अम्बिका मंदिर परिसरमांडले)
09.10.2017 दिल्ली जाने वाले यात्री मांडले से सुबह दिल्ली के लिये बैंकाक होते हुए प्रस्थान करेंगे तथा कोलकता जाने वाले यात्री मांडले से रंगून तथा ढाका होते हुए कोलकता पहुंचेंगे। दिल्ली वाले यात्री उसी दिन रात्रि को लगभग 11 बजे दिल्ली वापस पहुंचेंगे और कोलकता वाले यात्री रात्रि को उसी दिन लगभग 8 बजे कोलकता पहुंचेंगे।

यात्रा व्यय
दिल्ली से जाने वाले यात्रियों के लिये रु. 78500/- प्रति व्यक्ति
कोलकता से जाने वाले यात्रियों के लिये        रु. 65500/- प्रति व्यक्ति
इस राशि में सभी हवाई यात्राओं का किराया, 6/7 रात्रि का 4 स्टार होटलों का भाड़ालक्जरी कोच का भाड़ारंगूनइनले लेक तथा मांडले का भ्रमण व्ययभोजन व्ययबीमा तथा वीजा आदि शामिल हैं।
उक्त यात्रा हेतु दिल्ली से केवल 75 सीटों का आरक्षण करवाया गया है तथा कोलकता से केवल 25 सीटों का आरक्षण करवाया गया है। कृपया ध्यान रखें कि इन सीटों की पूर्ति होने के पश्चात् उक्त यात्रा-दर में वृद्धि हो सकती है इसलिये शीघ्र से शीघ्र अपनी सीट बुक करा लें।
नोट : (1) एअरलाइन्स का निश्चय हो जाने के पश्चात् आपको समय आदि की सूचना आपके मोबाइल अथवा ई.मेल पर भेज दी जायेगी। यात्रा व्यय की सम्पूर्ण राशि एक ही बार में THOMAS COOK(I) Ltd. के नाम बैक ड्राफ्ट(Payable at Ahmedabad) द्वारा निम्न पते पर तत्काल भेजनी होगीः
श्री प्रकाश आर्यमंत्री-सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, 15 हनुमान रोडनई दिल्ली-110001
(2) बैंक ड्राफ्ट के अतिरिक्त आपको निम्नलिखित सामान भी साथ में दिल्ली भेजना हैः
  (A) स्वयं का पासपोर्ट जिसकी वैधता (Validity)05-04-2018  तक हो (B) Visa Application Form की 3 प्रति (तीनों पर अलग-अलग हस्ताक्षर करके) (C) चार कलर फोटोग्राफ 35x45mm साइज के (वाहट बैंक ग्राउन्ड के साथ) (D) दो कोरे लैटर हैड (स्टाम्प व हस्ताक्षर सहित) (E) यदि आप स्वयं रोजगार करते हैं तो कम्पनी के रजिस्ट्रेशन क जैरोक्स कापी तथा पार्टनरशिप डीड की जैरोक्स कॉपी भेजनी हैयदि आपकी कम्पनी प्रा. लि. है तो Mcmorandum of Article की जैरोक्स कॉपी भेजनी है।

म्यांमार (बर्मा) यात्रा नं. 2
(केवल दिल्ली से जाने वाले यात्रियों के लिये)
30 सितम्बर से 9 अक्टूबर 2017
(9 रात्रि 10 दिन)

कार्यक्रम
30.09.2017  रात्रि को दिल्ली से क्वालालम्पुर (मलेशिया) के लिये हवाई जहाज द्वारा प्रस्थान
01.10.2017  सुबह क्वालालम्पुर आगमनदिन में सिटी टूररात्रि विश्राम क्वलालम्पुर में
02.10.2017  पूरे दिन क्वालालम्पुर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमणरात्रि विश्राम क्वालालम्पुर में
03.10.2017  सुबह हवाई जहाज से रंगून आगमनदिन में रंगून की सैररात्रि विश्राम रंगून में
04.10.2017  सुबह इनले लेक के लिये हवाई जहाज द्वारा प्रस्थानइनले लेक का भ्रमणरात्रि विश्राम इनले लेक में
05.10.2017  इनले लेक से मांडले के लिए ए.सी. लक्जरी कोचों द्वारा प्रस्थानशाम को मांडले भ्रमणरात्रि विश्राम मांडले में
06.10.2017 अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन (अम्बिका मंदिर परिसरमांडले)
07.10.2017 अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन (अम्बिका मंदिर परिसरमांडले)
08.10.2017 अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन (अम्बिका मंदिर परिसरमांडले)
09.10.2017 मांडले से हवाई जहाज द्वारा सुबह रंगून तथा क्वालालम्पुर होते हुए दिल्ली के लिये प्रस्थान (दिल्ली आगमन रात्रि को)
नोट : एअरलाइन्स का निश्चय हो जाने के पश्चात् आपको समय आदि की सूचना आपके मोबाइल अथवा ई.मेल पर भेज दी जायेगी।

यात्रा व्यय
रु. 99500/- प्रति व्यक्ति
इस राशि में सभी हवाई यात्राओं का किराया, 8 रात्रि का 4 स्टार होटलों का भाड़ालक्जरी कोच का भाड़ाक्वालालम्पुररंगूनइनले लेक तथा मांडले का भ्रमण व्ययभोजन व्ययबीमा तथा दोनों देशों के वीजा आदि शामिल है।
(1) उक्त यात्रा दर केवल प्रथम 25 यात्रियों के लिये है। उसके पश्चात्! यात्रा दर में वृद्धि हो सकती है। इसलिये शीघ्रातिशीघ्र अपनी सीट बुक करा लें। यात्रा व्यय की सम्पूर्ण राशि एक ही बार में THOMAS COOk(I) Ltd. के नाम बैंक ड्राफ्ट(Payable at Ahmedabad) द्वारा निम्न पते पर तत्काल भेजनी होगीः
श्री प्रकाश जी आर्यमंत्री-सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, 15 हनुमान रोडनई दिल्ली-110001
(2) बैंक ड्राफ्ट के अतिरिक्त आपको निम्नलिखित सामान भी साा में दिल्ली भेजना हैः
   (A) स्वयं का पासपोर्ट जिसकी वैधता (Validity) 05.04.2018 तक हो (B) 35x50mm साइज के चार कलर फोटोग्राफ (वाइट बैक ग्राउन्ड के साथ)

कुछ आवश्यक सूचनाएं
(1) आर्य-सन्देश में प्रकाशित यात्रा विवरण के आधार पर जो यात्री रु. 15000/- की राशि भेज चुके हैं वे शेष राशि THOMAS COOK(I) Ltd. के नाम ड्राफ्ट बनवाकर दिल्ली के पते पर भेजने का कष्ट करें।
(2) यात्रा नं. 1 के लिये दिल्ली से केवल 75 सीटें बुक कराई गई हैं और कोलकता से केवल 25 सीटें ही बुक करवाई गई हैं। इन सीटों के आरक्षित हो जाने के बादइस यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों को अधिक यात्रा व्यय देना पड़ सकता है। अतः शीघ्रातिशीघ्र अपनी सीट बुक कराने का प्रयास करें।
(3) यात्रा व्यय में 70 वर्ष तक की आयु के यात्रियों का बीमा शुल्क शामिल है। 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले यात्रियों को यात्रा की व्यय-राशि देनी होगी। ऐसे यात्री स्वयं भी अपना बीमा करा सकते हैं।
(4) सभी यात्रियों को यात्रा की व्यय-राशि के ड्राफ्ट के साथ पासपोर्ट के प्रथम दो पृष्ठ तथा अन्तिम दो पृष्ठ की जेरोक्स कापी अवश्य भेजनी है। एअर लाइन की टिकिट के लिये इसकी आवश्यकता रहती है।
(5) संलग्न आवेदन पत्र पर सम्बन्धित आर्य समाज के पदाधिकारियों की अनुमतिध्स्वीकृति आवश्यक है।
(6) सार्वदेशिक सभा द्वारा इस यात्रा हेतु 4 सदस्यों की एक समिति गठित की गई है जिसके संयोजक श्री प्रकाश आर्यमंत्री-सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा हैं। अन्य सदस्य (1) श्री एस.पी. सिंहदिल्ली (2) श्री अरुण प्रकाश  वर्मादिल्ली तथा (3) श्री शिव कुमार मदान दिल्ली हैं। श्री एस.पी. सिंह इस यात्रा के मुख्य सम्पर्क सूत्र रहेंगे। इन सभी के मोबाइल नम्बर नीचे दिये गये हैं।
(7) सार्वदेशिक सभा के अधिकारियों को यात्रा के कार्यक्रम में परिस्थितिवश फेरफार करने का पूर्ण अधिकार होगा।
(8) याद रहे कि इस यात्रा के लिये आपके पासपोर्ट की वैधता (Validity) 05/04/2018 तक होनी आवश्यक है।
(9) इमीग्रेशन में दिखाने हेतु अपना क्रेडित कार्ड या डेबिट कार्ड साथ में अवश्य रख लें।
(10) अपने साथ न्यूनतम 500 US डालर प्रति यात्री अवश्य ले चलें।

यात्रा कैन्सिल कराये जाने पर कैन्सीलेशन चार्जेज निम्न प्रकार लागू होंगे :
(1) 20 अगस्त 2017 के बाद यात्रा कैन्सिल कराने पर 50% कटौती की जायेगी।
(2) 5 सितम्बर 2017 के बाद यात्रा कैन्सिल करने पर 100% कटौती की जायेगी।
(3)  यात्रा प्रस्थान की तारीख से 25 दिन पूर्व वीजा न मिलने पर रु. 12000/- की कटौती होगी, 15 दिन पूर्व वीजा न मिलने पर 50% कटौती होगी तथा 1 सप्ताह पूर्व वीजा न मिलने पर 75% कटौती होगी।

कृपया उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखकर ही आवेदन पत्र व राशि भेजें ताकि बाद में अकारण कोई विवाद न हो। यात्रा सम्बन्धी अन्य जानकारी हेतु आप मुझसे तथा निम्नलिखित महानुभावों से सम्पर्क कर सकते हैं:
1. श्री एस.पी. सिंह मो. 9540040324   (यात्रीगण सर्वप्रथम इनसे ही सम्पर्क करें)
2. श्री अरुण प्रकाश वर्मा मो. 9810086759  (श्री एस.पी. सिंह से सम्पर्क न होने ही इनसे सम्पर्क करें)
3. श्री शिव कुमार मदान मो. 9310474979  (श्री एस.पी. सिंह से सम्पर्क न होने पर ही इनसे सम्पर्क करें)

आवेदन पत्र भेजने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2017

हमें पूर्ण विश्वास है कि आपकी यह यात्रा अत्यन्त सुखदआरामदायक एवं रोमांचक रहेगी।
भवदीय
(प्रकाश आर्य)
मो. 09826655117

सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली
अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2017 हेतु आवेदन पत्र

श्री प्रकाश आर्य
मंत्री-सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा
15 हनुमान रोड,
नई दिल्ली-110001

महोदय,
मैं अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेन 2017 में भाग लेने जाना चाहता हूंध्चाहती हूं। इस सम्बन्ध में आपके द्वारा प्रेषित जानकारी को मैंने अच्छी तरह पढ़ लिया है तथा उसमें दी गई सभी बातें मुझे स्वीकार हैं। मेरी अन्य जानकारी निम्न प्रकार हैः
नाम :...................................................................................पिताध्पति का नाम : ......................................................................
आयु :......................................जन्म दिनांक : .....................................व्यवसाय :.........................................................................
स्थाई पता : ........................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................
टेलीफोन व मोबाईल नम्बर : ..............................................................ई.मेल :............................................................................
मैं आर्य समाज ..........................................................................................................................का/की सदस्य हूं।
यात्रा नं. 1. दिल्ली से
मैं यात्रा नं. 1 में दिल्ली से शामिल होना चाहताध्चाहती हूं। मैं इस यात्रा की पूर्ण राशि रु. ........................../- का बैंक ड्राफ्ट साथ में भेज रहा हूं/रही हूं। साथ में अपना पासपोर्ट, 4 कलर फोटोग्राफवीजा फार्म तथा 2 कोरे लैटरहैड भेज रहा हूं/रही हूं। कृपया मेरी यात्राआरक्षित करक मुझे सूचना देने का कष्ट करें।
यात्रा नं. 1 कोलकता से
मैं यात्रा नं. 1 में कोलकता से शामिल होना चाहताध्चाहती हूं। मैं इस यात्रा की पूर्ण राशि रु. ......................./- का बैंक ड्राफ्ट साथ में भेज रहा हूं/रही हूं। साथ में अपना पासपोर्ट, 4 कलर फोटोग्राफवीजा फार्म तथा 2 कोरे लैटर हैड भेज रहा हूं/रही हूं। कृपया मेरी यात्रा आरक्षित करके मुझे सूचना देने का कष्ट करें।
यात्रा नं. 2 केवल दिल्ली से
मैं यात्रा नं. 2 में शामिल होना चाहताध्चाहती हूं। मैं इस यात्रा की पूर्ण राशि रु...................../- का बैंक ड्राफ्ट साथ में भेज रहा हूंध्रही हूं। साथ में पासपोर्ट के प्रथम तथा अन्तिम दो पृष्ठ की जैरोक्स भेज रहा हूं/रही हूं। कृपया मेरी यात्रा आरक्षित करके मुझे सूचना देने का कष्ट करें।
अपना पासपोर्टचार कलर फोटोग्राफ (35x45 एए) बर्मा के लिये, 4 कलर फोटोग्राफ (35x50एए) मलेशिया केग लियेबर्मा का वीजा फॉर्म तथा दो कोरे लैटरहैड भेज रहा हूं/रही हूं। कृपया मेरी यात्रा आरक्षित करके मुझे सूचना देने का कष्ट करें।
आर्य समाज की अनुमति (रबर स्टाम्प के साथ)

भवदीय/भवदीया

(आवेदक के हस्ताक्षर)
दिनांक : ....................


GOVERNMENT  OF THE REPUBLI OF THE UNION OF MYANMAR MINISTRY OF IMMIGRATION AND POPULATION

DIRECTORATE OF IMMIGRATION AND NATIONAL REGISTRATION IMMIGRATION DEPARTMENT
APPLICATION FOR ENTRY TOURIST  VlSA

PHOTO
I.   Name in full (In Block Letters)     _
2.   Father's Name in full ------------'---------------

3.   Nationality---------------
5.   Date of birth       _

4. Sex                    _

6. Place of birth-------

7. Occupation  _
8.   Personal description

(a) Color of hair       _
(c) Color of eyes      _
9.   Passport
(a) Number-------------
(c) Place of issue      _
(e) Date of expiry     _

(b) Height------• (d) Complexio -------

(b) Date of issue    _ (d) Issuing authority   _

10.Pennanentaddress_    _

11. Address in Myanmar  -------------------------
12. Purpose of entry into Myanmar    _
13. Attention for Applicants
(a) Applicant shall abide by the Laws of the Republic of the Union of Myanmar and shall
not interfere in the internal affairs of the Republic of the Union of Myarunar.
(b) Legal actions will be taken against those who violate or contravene any provision of the
existing laws, rules and regulations of the Republic of the Union of Myanmar.
I hereby declare that 1  full understand  the above: mentioned  conditions, that the particulars  giveabove  are true and correct and tha I will  not engage  in any activities  irrelevant to the purpose  of
entry stated herein.

Date  _

Signature of Applicant
{FOR OFFICIAL USE ONLY)


VisaNo---------------
Visa Authority     _
Date -----------

Date_:c_             _
 Place       New Delhi, Republic of India                           
Embassy of the Republic of the Unioof Myanmar, New Delhi



No comments:

Post a Comment